रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी पुराना बुध बाजार की महिलाओं ने सोमवार को नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर गिद्दी पीओ कार्यालय पहुंची। मौके पर पीओ के नहीं रहने पर महिलाएं पीओ कार्यालय समक्ष बैठकर पीओ का इंतजार करने लगीं। बाद में कार्मिक मैनेजर भास्कर शरण ने महिलाओं से बात कर पीओ को उनकी समस्या से अवगत कराने के आश्वासन देकर वापस भेजा। महिलाओं ने बताया जनवरी माह से पुराना बुध बाजार इलाके में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिससे कॉलोनी में रह रहे लोग परेशान हैं। महिलाओं ने कहा कि जब भी वह दुर्गा मंडप पानी टंकी जाते है तो वहां पदस्थापित कर्मी मोटर खराब होने अथवा पानी चला दिए जाने की बात कह कर टाल देते हैं। जबकि कालोनी के क्वार्टरों में जलापूर्ति नहीं हुई रहती है। महिलाओं ने बताया तीन-चार के बाद दस-पंद्रह मिनट के लिए पानी चल...