कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति-5 के तहत राजकीय महाविद्यालय सिराथू में सोमवार को महिला उद्यमिता का विकास विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. संजय प्रसाद शर्मा ने कया। मुख्य वक्ता के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्मिता पॉल रहीं। डॉ. स्मिता पाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की नारी केवल शिक्षित ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनकर समाज में नई पहचान बना रही है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि लघु उद्योग, हस्तकला, डिजिटल मार्केटिंग, फैशन डिजाइनिंग, ऑनलाइन बिजनेस और स्टार्ट-अप योजनाएं महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, वित्तीय साक्षरता और नवाचार की भावना से महिलाएं सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत...