बोकारो, जून 13 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में जल बिल वसूली को लेकर निगम प्रशासन की ओर से अब सख्ती की जाएगी। अवैध कनेक्शनों को काटते हुए बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी में चास नगर निगम जुट गया है। निगम प्रशासन का दावा है कि इस कार्रवाई से जल व्यवस्था दुरूस्त होने के साथ जलापूर्ति में कनेक्शनधारियों को नियमित व दो टाईम जलापूर्ति दी जा सकेगी। क्षेत्र में कनेक्शन के अनुसार निगम को वाटर यूजर चार्ज नही मिल पाने की शिकायत लंबे समय से है। क्षेत्र में करीब 9 हजार से अधिक कनेक्शन है लेकिन 3 हजार लोग ही पानी के बिल का भुगतान कर रहे है। इससे निगम को जल सेल में भारी घाटा का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन वर्ष में करीब तीन करोड़ से अधिक की राशि जल बिल में बकाया। जल संबंधित कार्यो को लेकर जल टीम का गठन:...