गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में 'नमो ड्रोन दीदी योजना ने गोरखपुर में नई मिसाल कायम की है। एनआरएलएम के तहत अब तक 7 महिलाओं को प्रशिक्षण और ड्रोन उपलब्ध कराए गया है। ड्रोन से वे किसानों के खेतों में कीटनाशक, खाद और पोषक तत्वों का छिड़काव कर रही हैं। इसके जरिए प्रत्येक महिला अपनी आजीविका में प्रति वर्ष कम से कम 2 लाख रुपये की अतिरिक्त आय हो रही है। विभाग आने वाले समय में 20 और महिलाओं को ड्रोन देने की योजना बना रहा है। जिले के कौड़ीराम ब्‍लाक की नीतू, उरुवा ब्‍लॉक की पूनम गुप्ता, जंगल कौड़िया के इंदापुर की बबीता पासवान, बेलघाट ब्‍लॉक की रीमा सिंह, पाली ब्‍लाक की कु. विभा शर्मा और पिपरौली ब्‍लाक की ममता सिंह समेत 7 महिलाओं ने प्रशिक्षण के बाद ड्रोन उड़ाना शुरू किया है। महिलाएं किस...