बोकारो, मई 12 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के बांगा गांव में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन (डीईएफ) द्वारा संचालित सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र अक्षया के तत्वावधान में सोमवार को डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता समापन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रशिक्षित 200 महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर महिलाओं को सम्मानित किया। कहा कि महिलाएं आज डिजिटल साक्षरता के माध्यम से सशक्त हो रही हैं और यह प्रशिक्षण उनके अपने जीवन में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने डीईएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने कई प्रशिक्षित महिलाओं को सूचना पेनियोर बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है जिससे वे ...