पटना, जून 30 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाया था, तब राजद के सदस्यों ने सदन में बिल की कॉपी फाड़ कर अपना महिला विरोधी चेहरा दिखाया था। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिला आरक्षण बिल को पारित कराया। श्री चौधरी ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में लालू प्रसाद का परिवार अपराधीकरण के लिए जिम्मेदार है। राजद के 15 साल के राज में अपराध को सत्ता का संरक्षण मिलने से व्यापारियों-उद्यमियों का सामूहिक पलायन हुआ। लालू प्रसाद की पार्टी के लोग वैश्य समाज के घर और प्रतिष्ठान पर बैठते थे और इन्हीं लोगों ने उनको लूटा, उनका व्यवसाय चौपट किया। आरोप लगाया कि लालू परिवार में शादी के समय शोरूम से गा़ड़ियां, आभूषण और सोफा तक उठवा लिए गए थे। यह बात न वैश्य समाज भ...