नोएडा, अप्रैल 22 -- बिल्डर प्रबंधन कार्यालय में जाकर नाराजगी जाहिर की, अजनारा होम सोसाइटी में दूषित पेयजल से 600 लोग बीमार हो चुके ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी की महिलाओं ने मंगलवार को पेयजल के टैंकों की सफाई तेजी से न करने पर बिल्डर प्रबंधन कार्यालय में जाकर विरोध जताया। आरोप है कि दूषित पेयजल के कारण लोग सप्लाई के पानी का इस्तेमाल करने से डर रहे । लोगों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में भी टैंक का पानी पीने योग्य नहीं आया है। अजनारा होम सोसाइटी में दूषित पेयजल के सेवन से करीब 600 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। इसके चलते लोग सप्लाई के पेयजल का सेवन नहीं कर रहे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान एम पावर के टैंक में काफी अधिक गंदगी पाई गई थी। इसे साफ करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिए, लेकि...