बदायूं, फरवरी 20 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्य विधान से समाधान के तहत विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर वजीरगंज में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने करायी। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती हैं। महिलायें अधिकारों का उलंघन होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में शिकायती पत्र दे सकती हैं। सचिव ने महिलाओं के अधिकार बताये। नायब तहसीलदार बिसौली सुरजन यादव, डॉ. सलमान अंजुम, कशिश सक्सेना, देवेंद्र कुमार, संजीव कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...