लखीसराय, नवम्बर 11 -- मनीष कुमार, लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लखीसराय जिले की महिलाओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा से मतदान प्रतिशत के आंकड़े बताते हैं कि इस बार महिलाओं ने पुरुषों से दो प्रतिशत अधिक मतदान किया। सूर्यगढ़ा और लखीसराय दोनों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि अब महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन के फैसलों में अपनी हिस्सेदारी चाहती हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या उनकी यह भागीदारी अब उनके मुद्दों को प्राथमिकता दिला पाएगी? क्या उनकी आवाजें उन नीतिगत निर्णयों तक पहुंच पाएंगी, जहां से बदलाव की दिशा तय होती है? लखीसराय शहर, बड़हिया, हलसी, सूर्यगढ़ा और चानन इलाकों में महिला समूहों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, शिक्षिकाओं और ग...