चंदौली, दिसम्बर 18 -- चंदौली। संवाददाता राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोग की सदस्य ने सभी पीड़ित महिलाओं से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र एवं मोबाइल के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की हिंसा संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। जनसुनवाई के दौरान महिलाएं एवं बालिकाओं ने पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, जमीन विवाद, घरेलू हिंसा, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक ...