बिजनौर, अक्टूबर 14 -- जिला प्रशासन के निर्देशन में सोमवार को मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और सुरक्षित बनाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा नारी शक्ति के अधिकारों के संबंधित बाते समझाकर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन का सशक्त संदेश दिया गया। मुख्य वक्ताओं ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला पुलिस हेल्पलाइन 112, आश्रय गृह 1076, तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को इन नंबरों के प्रयोग की जानकारी देते हुए कहा कि 'सुरक्षा और सहायता के ये नंबर प्रत्येक महिला और बालिका के मोबाइल में सुरक्षित होने च...