चतरा, सितम्बर 2 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि । प्रखंड के गेरुआ स्थित सिविल विद्यालय परिसर में सोमवार को पांडे पूरा आजिविका महिला संकुल स्वावलंबी सरकारी समिति के तत्वाधान में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जेएसएलपीएस के महिलाओं के द्वारा बिधायक जनार्दन पासवान को बुके देकर और स्वागत गान गाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जमनाथन पासवान ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और महिलाओं को स्वालंबी बनने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक महिला जब आत्मनिर्भर बनती है तो एक मजबूत समाज का निर्माण करती हैं। इसके अलावा में कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया। कार्य...