हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल में शुक्रवार को संस्था का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मीमांसा (2025-26 संस्करण) का औपचारिक विमोचन किया गया। महिला महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रबन्धक डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहएि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...