पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़िया। बैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसे लेकर महिलाएं अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी हैं। अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। इस दिन किए गए पुण्य कार्य शुभ एवं अक्षय फल प्रदान करते हैं। पंडित अजय तिवारी के मुताबिक अक्षय तृतीया मंगलवार साढ़े पांच बजे से प्रारंभ होकर बुधवार दिनभर शुभ मुहूर्त रहेगी। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा आराधना करती हैं साथ ही भगवान की कथा भी सुनती है। इस दिन नए कार्य की शुरुआत करना, दान पुण्य करना अति शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन सोना चांदी के जेवरातों को भी खरीदने की पुरानी परंपरा रही है। लेकिन इस साल सोने के भाव में अप्रत्या...