मैनपुरी, अप्रैल 30 -- शहर के ट्रांजिट हॉस्टल में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने महिलाओं की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकार समझें, महिलाओं के आत्म सम्मान, स्वावलंबन, आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित की हैं। किसी भी स्तर से पीड़ित महिला अपनी बात पुलिस को निसंकोच कह सके इसके लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना कर उस पर महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की गई है। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी महिला का शोषण किया जाये तो महिला संकोच न करें बल्कि तत्काल अपनी शिकायत थाने पर जाकर दर्ज कराएं। ज्योति खुड़िया निवासी नीरजा देवी ने पति द्वारा मारपीट करने के उपरांत थाना औछा में प्राथमिकी दर्ज न करने, स्टेशन रोड निवासी प्रीति सिंह ने ...