अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता तथा जागरूकता शिविर का आयोजन अकबरपुर तहसील सभागार में हुआ। जन शिक्षण केन्द्र की पुष्पा पाल द्वारा संचालन में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। उप जिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। तहसीलदार संतोष कुमार ने राजस्व नामांतरण, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल राजेश तिवारी ने महिलाओं की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में, नामिका अधिवक्ता रामचन्द्र वर्मा ने पीसीपीएनडीटी एक्ट में सजा व जुर्माना, बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता सिंह ने गर...