बोकारो, जनवरी 10 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में सप्तशक्ति संगम का आयोजन हुआ। मातृ शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता निशा कुमारी ने की। कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है तथा अपने बच्चों को प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य वक्ता प्रांतीय संयोजिका रंजना ने मातृशक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृशक्ति समाज की रीढ़ है। यदि महिलाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, तो परिवार, समाज और देश सशक्त बनता है। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने कहा कि हम सिर्फ परिवार ही नहीं चलाते, पूरे समाज को जोड़ने का काम करते हैं। बालीडीह विद्यालय की प्रधानाचार्या व विभाग संयोजिका गीता मिश्रा ने कहा कि स्त्री केवल घर-परिवार को ...