हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर किरन जैसल ने छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि आज समाज के विभिन क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बना रही है। कहा कि आज महिला घर को संभालने के साथ-साथ ज्ञान विज्ञान व तकनीकी क्षेत्रों के साथ साथ रक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण पदों जिम्मेदारी के पदों का निर्वहन कर रही है। महिलाओं ने अपनी कार्य क्षमता के बल पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि महिला आज के दौर में राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रही ...