हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर। निज संवाददाता महनार के प्रखंड सभागार में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ वैशाली की डीएम वर्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महनार और विशेष कार्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समारोह में उपस्थित बड़ी संख्या जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए डीएम ने सरकार की ओर से चलाई रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी। महिलाओं और जीवका दीदियों को योजनाओं का लाभ लेने और गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जीविका दीदी से संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के प्रोत्साहन हेतु अधिक संख्या में फॉर्म भरने की अपील की। उन्होंने जीविका समूह के आने के बाद महिलाओं के जीवन में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए उनकी आत्मनिर्भरता की सराहन की। कहा कि विगत कुछ ...