मेरठ, जुलाई 17 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हनुमानपुरी में रहने वाली महिला और उसकी बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हनुमानपुरी निवासी महिला ने बताया कि पति की मौत हो चकी है। एक दुकान 40 वर्ष से किराये पर ले रखी है। दुकान को लेकर मालिक के साथ न्यायालय में वाद चल रहा है। बीती पांच जुलाई को दुकान मालिक सूरज और उसका पुत्र प्रियांशु ने गाली गलौच कर मारपीट की और बेटी से छेड़छाड़ कर कांच की बोतल से हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...