नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 11 -- Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली भारी जीत के दो दिन बाद, राजधानी के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रेस में कई विधायकों के नाम चल रहे हैं। दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों पर जीत हासिल करते हुए 27 साल के वनवास को खत्म किया और आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता बाहर कर दियाष आप 62 से घटकर 22 सीटों पर आ गई है।इन महिलाओं के नाम पर चर्चा दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सोमवार को एचटी को बताया कि यदि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अगले सीएम के रूप में एक महिला को चुनने कै फैसला लेता है, तो शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता जो भाजपा की महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, एक अग्रणी उम्मीदवार हो सकती हैं...