भागलपुर, अक्टूबर 31 -- सन्हौला थाना क्षेत्र के महियामा गांव में गुरुवार की सुबह नवल दास के बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव रस्सी से लटका मिला। मृतक की पहचान गौरव कुमार (23), पिता उमेश यादव के रूप में हुई। घटना को देख ग्रामीणों में खलबली मच गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। घटना गुरुवार सुबह की है, जब शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने बगीचे में आम के पेड़ पर शव लटकते देखा। हल्ला होने पर गांववाले जमा हो गए और सूचना पर सन्हौला पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पहचान की गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि फंदे वाली ...