गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- - चेन्नई में आयोजित हुई 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप गाजियाबाद, संवाददाता। चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में जिले का धावक महिपाल सिंह ने दो कांस्य पदक जीतकर मान बढ़ाया। चैंपियनशिप पांच से नौ नवंबर तक आयोजित हुई। 60 प्लस आयुवर्ग में महिपाल सिंह ने पांच हजार मीटर की दौड़ को 21 मिनट एक सेकेंड में पूरा करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 10 हजार मीटर की दौड़ को 40 मिनट 28 सेकेंड में पूरा करके एक और कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। 64 वर्षीय महिपाल सिंह ने इससे पहले तवांग मैराथन, वेदांत दिल्ली हॉफ मैराथन और ग्रीन हॉफ मैराथन में भी स्वर्ण पदक जीता था। वह लगा...