बरेली, सितम्बर 6 -- फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन का सौदा कराने के नाम पर ठगी करने वाले महिपाल प्रधान गैंग के खिलाफ कोतवाली में एक और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस बार गैंग ने एक किसान से जमीन के सौदे में मुनाफा कराने का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये की ठगी की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में दर्ज किए गए मुकदमे में महिपाल समेत छह आरोपियों को नामजद किया गया है। यह रिपोर्ट थाना भमोरा के गांव कटरा रमन निवासी हिमांशु कुमार सिंह ने दर्ज कराई है। हिमांशु का कहना है कि मॉडर्न विलेज घंघोरा पिपरिया के दिनेश उर्फ सतेंद्र यादव उर्फ लालू, मीरगंज के गांव रंपुरा जाटन के अवधेश कुमार, भोजीपुरा के गांव रमियापुर के अतुल यादव उर्फ अंकित उनसे और सौरभ सिंह से मिले। आरोपियों ने कहा कि भोजीपुरा के गांव अभयपुर के देव सिंह राना व उसके बेटे हितेंद्र राना की प्रहलादपुर में 18...