रुडकी, फरवरी 18 -- शिक्षाराज इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की प्रबन्ध समिति की मंगलवार देर शाम को आयोजित बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों को निर्विरोध चुना गया। राजीव कुमार निर्विरोध प्रबन्धक चुने गए। चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज ज्योत्सना ने बताया कि तीन दिवसीय चुनाव प्रक्रिया में सुल्तानपुर स्थित शिक्षा राज इंटर कॉलेज में हुए चुनाव में डॉ. महिपाल सिंह को अध्यक्ष, राजीव कुमार को निर्विरोध प्रबन्धक चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर महावीर सिंह, उप प्रबंधक कवल किशोर और चेतराम को कोषाध्यक्ष चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...