नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। महिपालपुर इलाके में गुरुवार सुबह अचानक हुए तेज धमाके की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों को कुछ देर के लिए लगा कि कोई हमला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि महिपालपुर स्थित रेडिसन होटल के पास सुबह करीब 9:18 बजे धमाके की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच में सामने आया कि महिपालपुर से धौला कुआं की ओर जा रही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस का पिछला टायर अचानक फट गया था। बस की रफ्तार तेज होने के कारण टायर फटने की आवाज काफी तेज थी, जिससे आस-पास के लोगों में ...