सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- रुन्नीसैदपुर। महिन्दवारा थाना के महेशाफरकपुर गांव से एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। हालांकि परिजन पीटने से मौत होने की बात कह रहे है। मृतका की पहचान गांव के विजय मांझी की पत्नी शीला देवी के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची महिन्दवारा थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शीला देवी अपनी बेटी की शादी कहीं तय की थी। जिस बात को लेकर ग्रामीण नाराज थे। विगत 12 जुलाई को ग्रामीण के साथ विवाद हुई थी। जिस दौरान शीला देवी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। परिजनों द्वारा शीला देवी को इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई । हालांकि थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने संदेहास्पद मौत की बात कही है...