सीतामढ़ी, जून 13 -- रुन्नीसैदपुर। महिंदवारा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने से जख्मी हलवाई कन्हाई पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बदमाशों की गोली से जख्मी विशुनपुर गांव निवासी रामवृक्ष पटेल के 30 वर्षीय कन्हाई पटेल दो दिनों से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहा था। बुधवार की दोपहर में उसकी एसकेएमसीएच में मौत हो गयी। इससे पूर्व बदमाशों की गोली से जख्मी उसके साथी दिनेश मंडल की मौत हो चुकी है। कन्हाई के मौत की सूचना मिलते ही विशुनपुर गांव में सन्नाटा पसरा है। बताते चल की विगत मंगलवार को विशुनपुर गांव निवासी बद्री मंडल के 32 वर्षीय पुत्र दिनेश मंडल और रामवृक्ष पटेल के 30 वर्षीय पुत्र कन्हाई पटेल महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से बकाया रुपये वसूल कर पैदल लौट रहे थे। इसी...