मधुबनी, अक्टूबर 11 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत महिनाथपुर गांव में शनिवार अहले सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब गांव के एक तालाब में लगभग 40 से 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपलाता मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग सकते में हैं। सूचना मिलते ही भैरवस्थान पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। भैरवस्थान के थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि यह दो से तीन दिन पुरानी है। पुलिस ने तत्काल शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि शव की पहचान की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने...