नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन XUV7XO का टीजर जारी कर दिया है। टीजर से इतना जरूर साफ हो गया है कि नया मॉडल पहले से ज्यादा फीचर-लोडेड, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा। इससे पहले सामने आई एक्सक्लूसिव स्पाई तस्वीरों ने इंटीरियर की पूरी तस्वीर साफ कर दी थी। बता दें कि महिंद्रा की यह एसयूवी 5 जनवरी, 2026 को डेब्यू करेगी। आइए जानते हैं एसयूवी की खासियत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है केबिन केबिन में बड़ा बदलाव है इसका अपग्रेडेड डैशबोर्ड, जिसमें सॉफ्ट-टच ब्राउन लेदरट और क्रोम एक्सेंट के साथ नए सेंट्रल AC वेंट मिलेंगे। इसके अलावा, अब ऑटो-डिमिंग IRVM और हार्मन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी शामिल किया गया है। इंटीरियर की सबसे बड़ी हाईलाइट है नया ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप जो महिंद्रा न...