नई दिल्ली, जनवरी 31 -- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट या यूं कहा जाए कि एक बिल वायरल हो रहा है। ये महिंद्रा XUV700 का बिल है। जिस पर टैक्स की डिटेल नजर आ रही है। खास बात ये है कि इस बिल में XUV700 डीजल वैरिएंट पर 48% का टैक्स लगाया गया है। ऐसे में कार खरीदने वाला ग्राहक ने टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछे हैं। यूजर ने अपनी पोस्ट में फाइनेंस मिनिस्टर को टैग करते हुए लिखा कि कार खरीदने पर 48% टैक्स। वह भी तब जब आप पहले से ही 31.2% इनकम टैक्स दे रहे हैं। क्या इस दिनदहाड़े लूट की कोई सीमा नहीं है? सोशल मीडिया पर यूजर ने XUV700 डीजल की रिसीप्ट की फोटो पोस्ट की है। जिसमें XUV700 डीजल गाड़ी की कीमत को 14,58,783 रुपए बताई गई है। वहीं, इस पर तीन अलग अलग टैक्स के करीब 7 लाख रुपए जोड़े गए हैं। जिसके चलते इस कार की कीमत 21.59 लाख रुपए...