नई दिल्ली, मई 1 -- महिंद्रा XUV3XO लॉन्चिंग के बाद से चर्चा में है। महिंद्रा की इस न्यू एंट्री लेवल SUV में कई शानदार फीचर्स के मल्टी इंजन ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही, अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से होगा। आप भी इसे खरीदने प्लान बना रहे हैं, लेकिन नेक्सन, सोनेट और वेन्यू को लेकर भी कन्फ्यूजन है। तब हम इन चारों SUV की डायमेंशन, इंजन और कीमत के हिसाब से तुलना कर रहे हैं। जहां तक फीचर्स की बात है तो ये सभी SUVs हाईटेक नजर आती है।डायमेंशन: XUV3XO Vs सोनेट Vs नेक्सन Vs वेन्यूडायमेंशनमहिंद्रा XUV3XOकिआ सोनेटटाटा नेक्सनहुंडई वेन्यूलंबाई3990mm3995mm3995mm3995mmचौड़ाई1821mm1790mm1804mm1770mmऊंचाई1647mm1642mm1620mm1617mmव्हीलबेस2600mm2500mm2498mm2500mmफ्यूल टैंक42 litres45 litres44 litres45 litr...