नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- महिंद्रा आगामी 5 जनवरी, 2026 को अपनी मोस्ट-अवेटेड नई एसयूवी XUV 7XO को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि यह महिंद्रा XUV700 का अपडेटेड वर्जन होगी। लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी वजह से कंपनी लगातार टीजर जारी कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही है। लेटेस्ट टीजर में XUV 7XO के केबिन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस टीजर में इसका प्रीमियम Harman Kardon ऑडियो सिस्टम दिखाया गया है। यह साफ संकेत है कि महिंद्रा इस बार सिर्फ पावर और रोड प्रेजेंस पर नहीं, बल्कि इन-कार एक्सपीरियंस को भी एक नए लेवल पर ले जाना चाहती है।3D और थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी मौजूदा XUV700 में जहां 12-स्पीकर Sony साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं, नई XUV 7XO में 16-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया जाएगा जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आएगा। इसका मतल...