नई दिल्ली, मई 17 -- महिंद्रा मई में अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल XUV 3XO पर भी शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस SUV के मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इसे खरीदने पर कुल 54,000 रुपए का फायदा मिलेगा। इस डिस्काउंट कैश के साथ कॉर्पोरेट और फ्री एक्सेसरीज शामिल है। ये लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए बेहतर सेल्स वाली कार रही है। पिछले महीने भी इसकी 7,568 यूनिट बिकी थीं। इस कार पर मिलने वाले बेनिफिट्स 31 मई तक ही मिलेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.57 लाख रुपए तक हैं। इसे MX1, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वैरिएंट में खरीद सकते हैं। 1. महिंद्रा XUV 3XO MX1 (इंजन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT)इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर...