नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- महिंद्रा ने आखिरकार अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये रखी गई है। यह कंपनी की Born Electric सीरीज की तीसरी एसयूवी है। महिंद्रा XEV 9S, BE 6 और XEV 9e के बीच की पोजिशन में आती है। जहां BE 6 और XEV 9e का फोकस थोड़ा स्पोर्टी नेचर पर है, वहीं XEV 9S को खास तौर पर फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह देश की पहली फुल-इलेक्ट्रिक थ्री-रो, 7-सीटर एसयूवी भी है। आइए जानते हैं महिंद्रा XEV 9S और XEV 9e एक-दूसरे से कैसे अलग हैं।कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी? महिंद्रा XEV 9S की कीमतें 19.95 लाख रुपये से शुरू होकर 29.45 लाख रुपये तक जाती हैं। कीमत के लिहाज से देखें तो इसका बेस वैरिएंट, XEV 9e के बेस वैरिएंट से करीब दो लाख रुपये सस्ता है।...