नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- महिंद्रा ने अपनी आने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी XEV 9S का एक और धमाकेदार टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने इसके लक्जरी इंटीरियर की झलक दिखाई है। टीजर में दिखा है कि XEV 9S में मिलेगा Harman Kardon का 1,400W का 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जो Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा, नई झलक में डोर पैड्स, बटन लेआउट और सॉफ्ट-टच फिनिशिंग जैसे डिटेल्स भी नजर आए हैं। आइए जानते हैं एसयूवी की पूरी डिटेल्स को विस्तार से।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स महिंद्रा XEV 9S का ग्लोबल डेब्यू 27 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले 'Scream Electric' इवेंट में किया जाएगा। यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-रो SUV होगी। इसे महिंद्रा के INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। केबिन के अंदर ग्राहकों को फुली डिजिटल तीन ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.