नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- महिंद्रा की इलेक्ट्रिक लाइनअप में हलचल बढ़ गई है। कंपनी की अगली धांसू इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा BE 6 Rall-E (Mahindra BE 6 Rall-E) को एक बार फिर चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह SUV दरअसल BE 6 का ऑफ-रोड वर्जन है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो एडवेंचर और पावर दोनों पसंद करते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 12 कार, सबसे सस्ती Rs.3.49 लाख कीडिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड और रफ टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह कैमोफ्लाज (कवर) में था, लेकिन इसके हेडलैंप्स और DRLs की पोजिशन से साफ है कि यह स्टैंडर्ड BE 6 से काफी अधिक एग्रेसिव डिज़ाइन लेकर आएगी। साइड से देखने पर रूफ कैरियर, व्हाइट पेंट, ग्रीन डेकल, ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स नजर आए, जो इसे एकदम रग्ड ऑफ-...