नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। उसकी BE 6 और XEV 9e लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं। ऐसे में कंपनी इन कारों को लगातार नए वर्जन के साथ अपडेट भी कर रही है। अब कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कन्फर्म किया है कि उसने BE 6 पैक वन वैरिएंट पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। यह इस बात का संकेत है कि कस्टमर को इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी। महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलता है। BE 6 पांच ट्रिम्स में मिलती है, जिसमें पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सेलेक्ट और पैक थ्री शामिल हैं। इसमें 59 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे मुकाबिक सिंगल चार्ज पर 557Km की रेंज देती है। इसके हायर ट्रिम्स में ...