नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने वाली है। इतना ही नहीं, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में बड़ी बढ़ोतरी के लिए तैयार है। ऑटोमेकर का टारगेट है कि इस फाइनेंशियल ईयर 2026 के आखिर तक हर महीने करीब 7,000 यूनिट EV की बिक्री हो। अभी, कंपनी हर महीने 4,000 से 5,000 इलेक्ट्रिक SUV बेच रही है। महिंद्रा को उम्मीद है कि 2027-28 तक EV उसकी कुल बिक्री का लगभग एक चौथाई हिस्सा होंगे। महिंद्रा के ऑटो और फार्म डिवीजन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा, "हम फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑपरेटिंग प्रोडक्शन कैपेसिटी को 8,000 यूनिट प्रति महीने तक ले जा रहे हैं, जिसमें से हमें हर महीने 7,000 ...