नई दिल्ली, जुलाई 19 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते साल नवंबर 2024 में भारत में स्कॉर्पियो N SUV बेस्ड ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट के डिजाइन पेटेंट के लिए एक ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराया था। जबकि इसका कॉन्सेप्ट व्हीकल भी बीते साल अगस्त में पेश किया गया था। अब स्कॉर्पियो बेस्ड इस पिकअप की गुपचुप टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में, इस अपकमिंग व्हीकल के एक टेस्ट म्यूल को नासिक में परीक्षण के दौरान देखा गया था। ट्रक में प्रोडक्शन-स्पेक लाइटिंग नहीं थी, लेकिन इसमें एक नया ग्रिल, शार्क-फिन एंटीना और एक टेलगेट था। बता दें कि कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया था। View this post on Instagram A post shared by Amarjeet Singh | Journalist (@autotubeindia) इसके एकदम लेटेस्ट टेस्टिंग के फोटो सामने आने से ये माना जा ...