नई दिल्ली, अगस्त 29 -- महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम NU इवेंट में अपनी विजन सीरीज के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया। जिससे कंपनी की भविष्य की SUV की एक झलक मिली। विजन S एक मुख्य आकर्षण था, जिसके साथ विजन X, विजन T और विजन SXT भी मंच पर मौजूद थे। हर कॉन्सेप्ट एक प्रोडक्शन मॉडल की झलक दिखाता है जो आगे चलकर महिंद्रा के लाइनअप के अलग-अलग सेगमेंट में शामिल होगा। NU_IQ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म कई अपकमिंग SUV की नींव का काम करेगा, जिसमें विजन एस कॉन्सेप्ट सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां "S" इस मॉडल को स्कॉर्पियो की वंशावली से जोड़ सकता है। अभी यह साफ नहीं है कि क्या यह रास्ता अगली पेट्रोल-डीजल स्कॉर्पियो की ओर ले जाएगा या महिंद्रा चुपचाप इसी ब्रांड के तहत एक इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बहरहाल, इस कॉन्सेप्ट को स्कॉर्पियो प...