नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी रेंज में से एक बोलेरो नियो अब नए रूप में आने के लिए तैयार है। हाल ही में इसके अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग के दौरान स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे साफ है कि कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है। तस्वीरों से जो सबसे बड़ा बदलाव दिख रहा है, वह इसका फ्रंट डिजाइन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST नहीं बल्कि डिस्काउंट का कमाल, मारुति की ये 7-सीटर हो गई Rs.1.40 लाख सस्ती नई बोलेरो नियो में रीडिजाइन हेडलैंप्स DRLs के साथ नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और दमदार लुक वाला फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा। इसके अलावा बाकी डिजाइन एलिमेंट्स पुराने मॉडल जैसे ही रहेंगे, जिससे बोलेरो की आइकॉनिक पहचान बनी रहे। प्रीमियम इंटीरियर अब नई बोलेरो नियो का इंटीरियर और भी प्रीमियम होग...