नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अगर आप महिंद्रा बोलेरो खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो अब है सही मौका है। जी हां, क्योंकि महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट अपडेट में घोषणा की है कि ग्राहक बोलेरो पर अब पूरे 1.27 लाख तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर GST रेट कट के कारण आया है और कंपनी ने इसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद घटी मारुति ब्रेजा की कीमत, अब इसे घर लाना हुआ फायदे का सौदाक्या है ऑफर? महिंद्रा ने अपने X अकाउंट पर आधिकारिक पोस्ट में साफ किया है कि ग्राहकों को बोलेरो पर 1.27 लाख तक की GST बचत मिलेगी। यह ऑफर तुरंत लागू है, यानी आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ग्राहकों से कह रही है कि जल्दी से शोरूम पहुंचें और भीड़ से बचकर अपनी नई बोलेरो बुक करें। Skip the w...