नई दिल्ली, मई 20 -- महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को अपडेट कर दिया है। दरअसल, बोलेरो और बोलेरो नियो अब डीलर-लेवल एक्सेसरीज पैक के साथ उपलब्ध हैं, जिसे बोल्ड एडिशन का नाम दिया गया है। इसकी कीमत SUV के आधार पर 40,000 रुपए तक है। बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव हैं, लेकिन कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। खास बात ये है कि कंपनी इन दोनों SUVs को बिना शोर-शराबे के लॉन्च कर दिया।महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन का एक्सटीरियर और इंटीरियर बोलेरो के बोल्ड एडिशन में हेडलाइट्स के ऊपर डार्क क्रोम फिनिश, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और रियर फेंडर के ऊपर 'वेंटिलेटर' के साथ-साथ बाहर की तरफ ब्लैक-आउट फॉग लाइट सराउंड और फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें एडिशन के नाम वाला बैज भी शामिल है। इंटीरियर में नई सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री है ...