नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- RBL Bank Share: आज आरबीएल बैंक के शेयरों में आज 2.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से शेयरों की बिक्री की खबर है। दिग्गज कंपनी ने बैंक के अपने 3.45 प्रतिशत हिस्से को बेच दिया है। ब्लॉक डील के जरिए यह बिक्री हुई है। इस बिक्री की कुल वैल्यू 678 करोड़ रुपये है।64% हुआ महिंद्रा को फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा 2023 में 417 करोड़ रुपये में 3.5 प्रतिशत हिस्सा खरीद दिया था। तब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 197 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया था। वहीं, कंपनी ने 321 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयरों की बिक्री की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस बिक्री से 64 प्रतिशत का फायदा हुआ है। यह भी पढ़ें- Rs.1600 तक जाएगा पेटीएम का शेयर! एक्सपर्ट्स को भरोसा, आज 5%...