नई दिल्ली, जनवरी 28 -- देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा का कद तेजी से बढ़ा है। इसका क्रेडिट उसकी न्यू फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6 को जाता है। हालांकि, यूपी के हापुड़ जिले की घटना ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दअसल, यहां पर महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV में चलते समय अचानक आग लग गई। यह घटना हापुड़ के कुराना टोल प्लाजा के पास हुई, जब यह कार बुलंदशहर से हापुड़ की ओर जा रही थी। हालांकि, अब इस घटना को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली एक बयान जारी किया है। महिंद्रा BE 6 में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। ऐसे में अब कंपनी ने इसे लकरे सफाई देती है। कंपनी ने जांच के बाद साफ किया है कि हाई-वोल्टेज बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर आग का कारण नहीं थे और पूरी तरह से सुरक्षित हैं...