नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- महिंद्रा की लाइफस्टाइल SUV थार की डिमांड लगातार बढ़ रही है। खासकर 5-डोर थार रॉक्स के आने के बाद इसकी सेल्स में गजब का इजाफा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान थार की 47,000 यूनिट बिकीं। डिमांड और सप्लाई के बीच का गैप खत्म करने के लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाया है। इसके बाद भी कंपनी ने अब थार की रेंज में बड़ी कटौती की है। दरअसल, कंपनी ने थार के कई वैरिएंट हमेशा क लिए बंद कर दिए हैं। ऑटोकार की खबर के मुताबिक, थार कन्वर्टिबल टॉप वैरिएंट, AX 4WD वैरिएंट और ओपन डिफरेंशियल के साथ आने वाले LX वैरिएंट को बंद कर दिया है। महिंद्रा थार पहले कुल 19 वैरिएंट में उपलब्ध थी। हालांकि, कन्वर्टिबल टॉप वैरिएंट, AX 4WD वैरिएंट और ओपन डिफरेंशियल वाले LX वैरिएंट को हटाने के बाद अब यह संख्या घटकर 11 रह गई है। यानी इसके 8 वैरिएंट ...