नई दिल्ली, मई 17 -- महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों पर मिलने वाले मई डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उस लिस्ट में महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV भी शामिल है। दरअसल, इस महीने आप इस कार को खरीदते हैं तब 2.60 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है। ये डिस्काउंट इस कार के मॉडल ईयर 2025 पर मिल रहा है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मई तक ही मिलेगा। कंपनी इस कार के EL प्रो FC 34.5kWh वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को कैश के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख से 17.69 लाख रुपए तक हैं।महिंद्रा XUV400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा XUV400 के नए PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO वैरिएंट के नाम से पेश किया है। नई ईवी एक अपडेटेड डैशबो...