नई दिल्ली, जुलाई 10 -- महिंद्रा जुलाई में अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल XUV 3XO पर भी शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस महीने इस SUV को खरीदने पर 50,000 रुपए की छूट दे रही है। ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। जून में इसकी 7,089 यूनिट बिकीं। ये स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो के बाद कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार पर मिलने वाले बेनिफिट्स 31 जुलाई तक ही मिलेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.57 लाख रुपए तक हैं। इसे MX1, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वैरिएंट में खरीद सकते हैं। 1. महिंद्रा XUV 3XO MX1 (इंजन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT)इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्...