नई दिल्ली, अगस्त 14 -- महिंद्रा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में बोलेरो तीसरी पोजीशन पर है। ये स्कॉर्पियो और थार के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ऐसे में कंपनी इस SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। दरअसल, इस महीने आप इस कार को खरीदते हैं तब 1.11 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट बोलेरो पर दे रही है। जबकि बोलेरो नियो पर मैक्सिमम 1.09 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमतें 9.81 लाख रुपए से 10.93 लाख रुपए तक हैं। जबकि नियो की एक्स-शोरूम कीमतें 11.41 लाख रुपए से 12.51 लाख रुपए तक हैं।महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस न्यू महिंद्रा बोलेरो निओ में रूफ स्की-रैक, न्यू फॉग लाइट, एंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ...